उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल रामनगर

प्रकृति और समाज का संगम – कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ

Spread the love

प्रकृति और समाज का संगम – कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ

 

रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक

*वन्य प्राणी सप्ताह 2025 का कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भव्य शुभारंभ

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी वन्य प्राणी सप्ताह (1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर) का शुभारंभ आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में किया गया। इस वर्ष का थीम “ह्यूमन–वाइल्डलाइफ को-एक्सिस्टेंस” (मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व) रखा गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत वन एवं वन्य जीव संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वयं की जीवन शैली में बदलाव लेने के लिए प्रतिज्ञा के साथ की गई। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों द्वारा वन्यजीवों का वेश धारण कर प्रभात फेरी निकाली गयी , जिसने सभी को वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही सावल्दे वन परिसर तक साइकिल रैली भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों एवं वरिष्ठ प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा — भीमताल में दो तस्कर स्मैक के साथ गिरफ्तार

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीवान सिंह बिष्ट, माननीय विधायक रामनगर विधानसभा ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “वन्य जीव हमारे सामाजिक और प्राकृतिक ताने-बाने का अभिन्न हिस्सा हैं, इनके संवर्धन एवं संरक्षण हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर कार्य करना होगा।”

 

 

 

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि “वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर दिनांक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक रामनगर क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में ‘बाघ रक्षक आउटरीच कार्यक्रम’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।” उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं साइकिलिस्टों से वन्यजीव संरक्षण की दिशा में आगे बढ़कर अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  “धामी सरकार एक्शन में — प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश”

 

 

 

इस अवसर पर  राहुल मिश्रा, उपनिदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व,  अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन,  बिंदर पाल, एसडीओ कालागढ़,  गणेश रावत,  मदन जोशी, nवीन चंद्र पांडे (वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी), श्री प्रमोद सत्यवली, श्री मोहित राठौड़ सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

 

 

 

वन्य प्राणी सप्ताह के प्रथम दिवस पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के द्वारा इंडियन रिजर्व बटालियन बेल पड़ाव में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहाँ पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को वन्यजीव संरक्षण पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन कराया गया। साथ ही उन्हें वन एवं वन्यजीव संरक्षण में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर श्री ए जी अंसारी, श्री प्रमोद त्रिपाठी (वन क्षेत्राधिकारी शोध एवं अनुश्रवण, राजि) भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  *"ऑपरेशन सैनेटाइज” की गिरफ्त में 08 बाबा सहित 70 संदिग्ध, दीपावली पर नहीं चलेगी अराजकता की स्क्रिप्ट* *हल्द्वानी बाजारों में एसएसपी मीणा ने खुद संभाली कमान, पैदल फ्लैग मार्च कर दिए सख्त निर्देश, दिलाया सुरक्षा का एहसास*

 

 

 

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग में वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सह-अस्तित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है।

मीडिया सेल,
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व