उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

मतगणना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कार्मिकों की फौज को मिला प्रशिक्षण।

Spread the love

मतगणना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कार्मिकों की फौज को मिला प्रशिक्षण

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को लेकर जनपद नैनीताल में मतगणना की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में मतगणना कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से राज्य में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आई भारत सरकार की अन्तर-मंत्रालयी टीम ने भेंट की।

प्रशिक्षण में 1200 गणना सहायक और 300 गणना सुपरवाइजर को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी जानकारी जैसे वैध व अवैध मतों की पहचान, मतपत्र लेखा, मत पेटियां खोलने की प्रक्रिया, मतों का मिलान, एवं बंडल निर्माण आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

प्रशिक्षकों ने बताया कि मतपत्रों को 50-50 की संख्या में अलग-अलग रंग के बंडलों में विभाजित किया जाएगा। इसके बाद निर्धारित क्रम में मतगणना की जाएगी—

  1. ग्राम पंचायत सदस्य

  2. ग्राम प्रधान

  3. क्षेत्र पंचायत सदस्य

  4. जिला पंचायत सदस्य

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक राय एवं जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी कार्मिकों से निष्पक्ष, पारदर्शी और जिम्मेदार कार्यशैली अपनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की मोटर साईकिल सहित 02 युवक गिरफ्तार*

“मतगणना प्रक्रिया चुनाव की सबसे अहम कड़ी है। सभी कार्मिक पूर्ण ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें,”
विवेक राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन