उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

नैनीताल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

Spread the love

नैनीताल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

76 वां गणतंत्र दिवस जनपद नैनीताल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर, नैनीताल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों और गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश में संविधान लागू किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में हम सभी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे देश का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा और सशक्त लोकतंत्र है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं और हमारे देश के संविधान में अनेक खूबियां हैं, हम सबको इन्हें आत्मसात करना चाहिए। हमें देश के प्रत्येक नागरिक के साथ भेदभाव की भावना त्याग कर समान व्यवहार करना चाहिए और सभी को प्रतिष्ठा और अवसर की समानता देनी चाहिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त कार्मिकों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

 

 

इस अवसर पर डीएम ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों और समाज सेवियों को सम्मानित किया। जिनमें सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल चंद्र आर्या, सहायक कृषि अधिकारी ममता जोशी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियान्त्रिकी सलाहकार जितेंद्र कुमार भाष्कर, नगर पंचायत लालकुआ के ईओ राहुल कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी, जेसीबी चालक सुनील कुमार, शिप्रा कल्याण समिती अध्यक्ष जगदीश नेगी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  “मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से की शिष्टाचार भेंट”

दुर्घटना में घायलों में रेस्क्यू करने वाले हुए सम्मानित

जनपद मुख्यालय स्थित डीएसए मैदान में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस दौरान पुलिस परेड आयोजित की गई| बीते दिनों भीमताल में हुई रोडवेज बस दुर्घटना में त्वरित बचाव कार्य में सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया|
सम्मानित होने वालों में भीमताल निवासी शरद पांडे, गोविंद राणा, प्रकाश चंद्र चंदोला, त्रिलोक बोरा, मनीष जोशी, रवि कुमार, अरुण कांडपाल, नितिष राणा, मनोज शामिल रहे। मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्य़ा ने इन सभी की प्रशंसा की। कहा कि इन्ही की तरह हम सभी को अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को दी गति

इससे पूर्व जिलाधिकारी वंदना सिंह ने डांट में महात्मा गाँधी, दर्शन पार्क में शहीद मेजर राजेश अधिकारी, भीम राव अम्बेडकर और पंत पार्क में गोविन्द बल्ल्भ पंत की मूर्ति में माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार नैनीताल मनीषा मरकाना, आदि मौजूद रहे|