मसूरी क्राइम जरा हटके

“धनोलटी में पहली सुबह की बर्फबारी: इलाके की सफेदी से लिपटा रोमांटिक और ठंडकभरा तज़ा तोहफा”

Spread the love

“धनोलटी में पहली सुबह की बर्फबारी: इलाके की सफेदी से लिपटा रोमांटिक और ठंडकभरा तज़ा तोहफा

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

आज सुबह से ही इस वर्ष की पहली बर्फ बारी का तोहफा मिल गया सुबह से ही हल्की बर्फ बारी प्रारम्भ हो गईं है.. जिसमे ऊंचाई वाले इलाकों बुराश खंदा धनोलटी मै अच्छी बर्फ पड़ने का सिलसिला चल रहा है..

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर ढिकुली में पर्यावरणीय संकल्प, चला वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान।

 

पहाड़ों की रानी मसूरी में लोग काफी लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे और आखिर फरवरी के पहले दिन में लोगों को बर्फ के दीदार हुए देर रात से मसूरी के ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर हुई हल्की बर्फबारी के चलते मसूरी में कड़ाके की ठंड पढ़ने लगी है और लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई देने लगे हैं हालांकि हुई आज की बर्फबारी को देखते हुए लोगों में आने वाले समय में अच्छी बर्फबारी होने की आस जगी है, ।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायती चुनाव के मद्देनज़र पुलिस सतर्क, अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

 

 

मसूरी में लगातार मौसम खराब बना हुआ है,जिससे आने वाले समय में शीतलहर के साथ… भारी बर्फ़बारी की संभावना बनी हुई है। जिससे सेलनियों के लिए अच्छी खबर है वही व्यापारियों के लिए भी बर्फ व्यापार बढ़ेगा..क्युकी गत वर्ष बर्फ नहीं पडी थी..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हरेला पर्व पर 5 लाख पौधों का लक्ष्य, मुख्यमंत्री ने किया राज्यव्यापी अभियान का शुभारंभ