एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, दफ्तर और आवास पर छापेमारी जारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
उत्तराखंड के कोटद्वार में आज एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की और वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोप है कि महेंद्र सिंह ने ट्रक चालक से तीन हजार रुपये की रिश्वत ली थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने ट्रक का चालान करते हुए चालक से कुल सात हजार रुपये लिए, लेकिन चार हजार रुपये का ही चालान किया।
विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके दफ्तर एवं आवास पर भी छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, महेंद्र सिंह के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम बनाकर यह कार्रवाई की। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।