उत्तराखंड जरा हटके

उत्तराखंड: बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज, चारों धामों में हाईवे पर खतरा”

Spread the love

उत्तराखंड: बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज, चारों धामों में हाईवे पर खतरा”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बदलते मौसम के साथ ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बीते कुछ दिनों से शुरू होने वाली बर्फबारी ने चारों धामों में हाईवे और ऊचे क्षेत्रों में ठंडक बना दी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश ने ठंड प्रदान की है। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के कारण हाईवे पर सुरक्षा के निरीक्षण में वृद्धि हो रही है। गोपेश्वर-मंडल-चोपता और जोशीमठ-मलारी हाईवे पर भी बर्फ जम गई है, जिससे हाईवे पर सुरक्षा की स्थिति में चुनौती पैदा हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  "नशा मुक्त नैनीताल: पुलिस ने अभियान में बरामद किए 67 नशीले इंजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

 

बर्फबारी से पहले शुष्क और ठंडे मौसम का आनंद लेने वाले पर्यटकों को भी कुछ तकलीफें उठानी पड़ रही हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, औली, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नीती, और माणा घाटी में बर्फबारी का असर देखा जा रहा है। ऊचे क्षेत्रों में बर्फबारी से हाईवे पर खतरा है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश ने ठंड प्रदान की है। बदरीनाथ में आधा फीट, केदारनाथ में एक फीट, औली में दो इंच, गंगोत्री-यमुनोत्री में छह इंच ताजी बर्फ जमी है।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की मुलाकात: उभरते क्रिकेट खिलाड़ी आदित्य रावत का सम्मान"

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सभी विभाग बर्फबारी के संभावित असरों के लिए अलर्ट मोड पर हैं और सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठा रहे हैं। सभी सड़कों पर आवाजाही सुचारु है, लेकिन पर्यटकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित रास्ता चुनें।

यह भी पढ़ें 👉  आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएंः डॉ. धन सिंह रावत।