जरा हटके

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना (एम बी डी पी) की कार्य योजना 2023_24 एवम 2024_25 व मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम वार्षिक कार्ययोजना 2024_25 एवम 2025_26 के कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

Spread the love

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना (एम बी डी पी) की कार्य योजना 2023_24 एवम 2024_25 व मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम वार्षिक कार्ययोजना 2024_25 एवम 2025_26 के कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना (एम बी डी पी) की कार्य योजना 2023_24 एवम 2024_25 व मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम वार्षिक कार्ययोजना 2024_25 एवम 2025_26 के कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा विद्यालयों में बढ़ाई जा रही कानूनी जागरूकता

 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के खंड विकास अधिकारियो से उपरोक्त योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी को निर्देश दिए कि एमबीडीपी कार्ययोजना अंतर्गत जो भी कार्य विकासखंड स्तर पर किए जाने है एक बार उनकी जांच कर योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही करें।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी उक्त योजना से जनपद के पर्यटन स्थलों को विकसित करने, ट्रैकिंग रूट विकसित करने आदि निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसपी मंजुनाथ टी०सी० ने किया सामूहिक गान का आयोजन*

 

 

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद से पलायन न हो इस हेतु उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजुनाथ टी.सी. का सराहनीय कदम — पुलिस जवानों के संग किया भोजन, भोजनालय की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

 

 

बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, पी डी डीआरडीए आशीष पुनेठा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एच एस ह्यांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, डीपीआरओ समेत खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।

जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़