मसूरी उत्तराखंड जरा हटके

“व्यापारी उत्साहित, जाम के बावजूद मसूरी में पर्यटन में वृद्धि: होटल्स और गेस्ट हाउसेस पूरी तरह से  हैं बुक

Spread the love

“व्यापारी उत्साहित, जाम के बावजूद मसूरी में पर्यटन में वृद्धि: होटल्स और गेस्ट हाउसेस पूरी तरह से  हैं बुक

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

भारी बरसात के सेलानीयों में जून के बाद बरसात से और भारी भूशखलन के वजह से खाली पड़ा मसूरी के व्यापारियों के चेहरे चमक उठे क्युकी वीकेंड के मौक़े और चार दिन की लगातार छुट्टी होने से भारी संख्या में पर्यटकों नें मसूरी का रुख किया लगभग सभी होटल गेस्ट हॉउस पैक है.. देर शाम क़ो सेलनियों क़ो कमरे नहीं मिलने से भटकना पड़ा. उधर होटालों में भी मन चाहे रेट वसूले जा रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया देहरादून-मसूरी ट्रैक का निरीक्षण, पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

 

: लगातार 3 दिन की छुट्टी के बाद पर्यटन नगरी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं जिस जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई है साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा शनिवार रविवार और सोमवार की छुट्टी के कारण दिल्ली हरियाणा पंजाब के पर्यटकों के मसूरी पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 पर खुद पर फायरिंग की झूठी सूचना देने में एसएसपी ने लिया संज्ञान,  झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही।

 

जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई है पुलिस प्रशासन को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही सैलानियों के आने से व्यापारियों के चेहरे भी खुल उठे हैं क्योंकि काफी लंबे समय बाद पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया है और पर्यटकों से पर्यटक स्थल भी गुलजार होने लगे हैं

यह भी पढ़ें 👉  परंपरा और आत्मनिर्भरता का संगम: मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय उत्पादों को दी प्राथमिकता