उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

पुलिस ने इंटर कालेज में लगाई नये आपराधिक कानूनों की जानकारी की पाठशाला, नुक्कड़ नाटक द्वारा किया जागरूक।

Spread the love

पुलिस ने इंटर कालेज में लगाई नये आपराधिक कानूनों की जानकारी की पाठशाला, नुक्कड़ नाटक द्वारा किया जागरूक।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार* नये आपराधिक कानूनों के संशोधन के विषय में *थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री भुवन राणा* द्वारा आज दिनांक -13/7/2024 को *दौलतपुर इंटर कालेज में नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध* में *छात्र-छात्राओं को जागरूक* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में रंग, होली में खुशी – पुलिस मुखिया प्रहलाद मीणा संग पुलिस कर्मियों का होली जश्न!"* *होली पर्व में SSP मीणा का अलग अंदाज, पुलिस जवानों के प्रति प्रेरणादायक कदम*

 

 

 

उक्त सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड-नाटक का आयोजन कर जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों /अध्यापक- अध्यापिकाओं व उपस्थित छात्र छात्राओं को नए कानून के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए धामी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान

 

 

*नुक्कड नाटक में प्रतिभाग करने वाले बालक बालिकाओं को पुरुस्कार* दिया गया। इस दौरान लगभग 250 छात्र छात्रायें, अध्यापक व अध्यापिकायें , स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की दिशा में चारधाम यात्रा 2025 के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार, श्रद्धालुओं को मिलेगा बेहतरीन इलाज