उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हल्द्वानी में निकलेगी भव्य पदयात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगेगा शहर

Spread the love

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हल्द्वानी में निकलेगी भव्य पदयात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगेगा शहर।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को हल्द्वानी नगर में एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में नगर निगम सभा कक्ष हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा अग्निकांड पर उत्तराखंड सरकार अलर्ट, सीएम धामी ने प्रमोद सावंत से की बात

उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी से प्रारंभ होकर तिकोनिया–ठंडी सड़क–हाइडिल गेट तक जाएगी तथा पुनः कॉलेज परिसर में संपन्न होगी। सीडीओ ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भाव के संदेश को सशक्त रूप से प्रसारित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का मास्टरप्लान: शीतकालीन पर्यटन से लेकर ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन फेस्टिवल’ तक बड़े फैसले

पदयात्रा की तैयारियों के संबंध में सीडीओ अनामिका ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आयोजन को सफल व गरिमामय बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का केंद्र को पत्र: AIIMS ऋषिकेश में शुरू हो मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेवाएँ

इस अवसर पर महापौर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट ने भी पदयात्रा की तैयारियों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त परितोष वर्मा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, तथा युवा भारत नैनीताल की उप निदेशक डोल्वी तेवतिया सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।