जरा हटके देहरादून

Uksssc में वीपीडिओ भर्ती प्रकरण में जांच बढ़ी आगे पूर्व अध्यक्ष, सचिव, परीक्षा नियंत्रक सहित छः के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

देहरादून Uksssc में वीपीडिओ भर्ती प्रकरण में जांच बढ़ी आगे पूर्व अध्यक्ष, सचिव, परीक्षा नियंत्रक सहित छः के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की 3.5 हजार पन्नो की चार्जशीट में गवाहों के बयान ओर साक्ष्य भी शामिल वीपीडिओ भर्ती की जांच 2022 में विजिलेंस से एसटीएफ को हुई थी ट्रासंफर भर्ती घोटाले का मास्टरमांइड हाकम सिंह और उसके साथी केन्द्रपाल और चंदन मनराल के खिलाफ भी जल्द दाखिल होगी चार्जशीट,

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए बनेंगे 350-350 बिस्तरों के विश्राम गृह