उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

सीएम धामी का संदेश – शिक्षा संस्थानों को बनना होगा ‘स्टूडेंट वेलनेस सेंटर।

Spread the love

सीएम धामी का संदेश – शिक्षा संस्थानों को बनना होगा ‘स्टूडेंट वेलनेस सेंटर

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘सस्टेनेबल वेलनेस ऑफ स्टूडेंट्स: अ कलेक्टिव रिस्पॉन्सिबिलिटी इन हायर एजुकेशन’ पुस्तक का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक पक्षों को समझना और उनका समाधान निकालना उच्च शिक्षण संस्थानों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में पंचायत चुनाव संपन्न: 75.13% मतदान, मतपेटियों में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

मुख्यमंत्री ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास छात्रों की भलाई और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति एक संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में आने वाली चुनौतियों का समाधान केवल अकादमिक नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक समझ के साथ किया जाना चाहिए।
उन्होंने पुस्तक का हिन्दी संस्करण तैयार किए जाने की भी अपेक्षा जताई ताकि यह अधिक से अधिक छात्रों और शिक्षण संस्थानों तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें 👉  2026 नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ शुरू, समिति ने सीएम से की मुलाकात।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है जहाँ सबसे पहले नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को लागू किया गया है। इसके अंतर्गत छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास और समग्र कल्याण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह पुस्तक प्रो. कमल किशोर पांडे (निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड), प्रो. लता पांडे (विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान, डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय), और डॉ. रामानंद (निदेशक, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च, नई दिल्ली) द्वारा संयुक्त रूप से संपादित की गई है। पुस्तक में छात्रों के कल्याण से संबंधित विभिन्न पहलुओं और उनसे जुड़े हितधारकों की भूमिका को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

इस अवसर पर उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, डॉ. जयपाल चौहान, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, यू कॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, डॉ. के डी पुरोहित सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।