उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“ढेला रेंज: जंगल में बाघ के हमले में जीवन गंवा बैठी महिला, दुर्भाग्यपूर्ण हादसा”

Spread the love

“ढेला रेंज: जंगल में बाघ के हमले में जीवन गंवा बैठी महिला, दुर्भाग्यपूर्ण हादसा”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आज दिनाक 28.01.2024 समय4.00 बजें कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अन्तर्गत ढेला रेंज बबलिया बीट प्लाट संख्या 36 में एक महिला दुर्गादेवी  दानसिंह उम्र48 निवासी सावल्दे जंगल में महिलाओ के साथ घास लकड़ी लेने गयी थी जिसकों बाघ द्वारा हमला कर दिया था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी बामुस्किल स्टॉफ के साथ कई राउंड फ़ायरिंग कर टाइगर को मौके से भगाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने 10 नशीले इंजेक्शनों के साथ युवक को किया गिरफ्तार।

 

 

महिला को लाकर संयुक्त अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। तथा जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी गई है तथा नियमानुसार. मुआवजा वितरण अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी। उच्च स्तर से आवश्यक आनुमतियां प्राप्त कर ली गयी हैं, अग्रिम रेस्क्यू करने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  "नैनीताल में लग्जरी कार से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार"।

 

 

 

महिलाओं के अनुसार जब वे सड़क से दो सौ मीटर की दूरी पर थीं, तभी घात लगाए बाघ ने दुर्गा पर हमला कर दिया। बाघ उसे जंगल के अंदर घसीटकर ले गया। महिलाओं की सूचना पर वनकर्मियों की टीम महिला को तलाशने जंगल में गई। हवाई फायर करते हुए सड़क से चार किमी अंदर महिला का शव बरामद हुआ। महिला के सिर का कुछ हिस्सा बाघ खा चुका था। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगांथ नायक ने बताया कि ग्रामीणों को जंगल में लकड़ी बीनने नहीं जाने को कहा जाता है लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।