उत्तराखंड क्राइम रामनगर

टाइगर ने हमला कर एक महिला की ली जान दो बाइक सवारों पर भी किया हमला,  कई लोग घायल इलाके में टाइगर की दहशत का माहौल।

Spread the love

टाइगर ने हमला कर एक महिला की ली जान दो बाइक सवारों पर भी किया हमला,  कई लोग घायल इलाके में टाइगर की दहशत का माहौल।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक 

 

रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के हाथीडंगर गांव में बाग का आतंक जारी है। यहां पर एक बाघ ने कई लोगों को घायल करते हुए एक महिला की जान ले ली है। घायल लोगों का उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है जबकि बाघ की मौजूदगी अभी भी गांव में देखी जा रही है। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन विभाग डिवीजन के हाथी डगर गांव में एक बाघ ने कई लोगों को घायल करते हुए एक महिला की जान ले ली है।

 

 

 

बता दे कि मानव वन्यजीव संघर्ष की एक ओर घटना में एक महिला ने अपनी जान गवां दी जबकि तीन युवक घायल हो गए। ताजा घटना तराई पश्चिम वन प्रभाग आमपोखरा रेंज के हाथीडगर क्षेत्र की है। जहां खेत में बकरी चरा रही एक महिला पर घात लगाए बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार डाला। जबकि दो बाइक सवारों पर तीन हमला कर तीन युवकों को घायल कर दिया।घायलों को उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: दिव्यांग किशोरी की आग में जलकर मौत

 

 

 

बताया जा रहा है कि हाथीडगर निवासी 28 वर्षीय पूजा पत्नी नवीन चंद्र खेत में बकरी चरा रही थी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के हाथीडगर जंगल गई थी।झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया।जबकि घटना स्थल के समीप काफी लोग बताए जा रहे थे फिर भी बेबाकी से बाघ ने महिला पर जान लेवा हमला कर दिया।महिला के सिर पर बाघ का हमला इतना खतरनाक था कि महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि शोर होने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बाघ महिला को छोड़कर जंगल भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के जंगलों से जल्द हटेगा अवैध कब्जा, वन विभाग का बुलडोजर तैयार।

 

इस घटना को अंजाम देने के बाद बाघ ने घटना स्थल से गुजर रहे दो बाईकों पर सवार हो कर तीन युवकों पर हमला कर दिया इस हमले युवक घायल हो गए।जिन्हे वनकर्मी और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

 

 

वन विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि महिला पर हमले के बाद बाघ ने मालधन से बाइक से नई बस्ती पूछडी जा रहे कमलेश पाठक व मयंक पांडे निवासी नई बस्ती पूछडी पर भी हमला बोला किया। जिससे दोनों बाइक पर सवार भी घायल हो गए। लोगों के शोर शराबा किए जाने के बाद भी बाघ मौके पर डटा रहा। इसी बीच हाथीडगर से पीरूमदारा जा रहे एक और बाइक सवार पूर्व सैनिक हरीश चंद्र निवासी हाथीडगर पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार बस की टक्कर से 70 वर्षीय समाचार पत्र विक्रेता की मौत

 

 

 

वही आमपोखरा वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि सभी जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जबकि हमलावर बाघ को हवाई फायरिंग और शोर शराबा करके जंगल की ओर भगा दिया गया है। घटना स्थल पर अलर्ट जारी करते हुए मौके पर वनकर्मियों की टीम तैनात कर दी गई है।

 

 

 

फिलहाल बाघ की मौजूदगी गांव के आसपास देखी जा रही है. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें इस वक्त जंगल और खेतों में घूम रही हैं. वहीं लोग अभी भी दहशत में है और अपने खेत के आस पास खड़े होकर होकर बाघ को पकड़ने का इंतजार कर रहे है।