उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

लालकुआं और बनभूलपुरा की चोरियों का 12 घंटे में खुलासा, 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

Spread the love

लालकुआं और बनभूलपुरा की चोरियों का 12 घंटे में खुलासा, 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

लालकुआं और बनभूलपुरा में हुई चोरियों का नैनीताल पुलिस ने 12 घंटों के भीतर किया खुलासा,
02 हिस्ट्रीशीटरों सहित 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीतालप्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अपराधो की रोकथाम एवं चोरियों के खुलासे हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक  प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुंआ दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लालकुंआ व थाना वनभूलपुरा टीम द्वारा 02 चोरी के मामलों का खुलासा कर 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

 

 

दिनांक 16/01/2025 की रात्रि में हल्दूचौड़ क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा अगल-बगल की दो दुकानो का ताला तोडकर गल्ले में रखे लगभग 4600 रुपया ,कुछ दर्द निवारक AVIL इंजेक्शन (08) तथा पानी की Modware स्टील की बोतल , बैंकी की चैकबुक , ए0टी0एम, इत्यादि चोरी कर लिए जाने के सम्बंध में
दिनांक – 17/01/25 को वादी त्रिलोचन पाठक पुत्र पीताम्बर दत्त पाठक निवासी डीना डी क्लास हल्दूचौड की तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मु0 एफआईआर नं0 15/25 धारा 305(a)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित चोर व चुराई गई सम्पत्ति की तलाश प्रारम्भ करते हुये 50-60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तथा अलग-अलग सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी गय।
लालकुआं पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने के 8 घण्टे के भीतर ही जयपुर बीसा के जंगल में बने मंदिर के पास से अभियुक्त प्रमोद आर्या उर्फ पिद्दा पुत्र बच्ची राम निवासी दीना डी क्लास हल्दूचौड कोतवाली लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र-32 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त प्रमोद आर्या उर्फ पिद्दा कोतवाली लालकुआँ का हिस्ट्रीशीटर भी है, जो कि काफी लम्बे समय से लापता चल रहा था। अभियुक्त को मय माल के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान, 51 पर कार्रवाई, 100 लोगों का सत्यापन, अपराध नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी जारी।

बरामदगी का विवरण –

1- नकदी- कुल – 4599/- रुपया (जिसमें 3330 रुपये नोट व सिक्के रेजगारी 1269 रुपये )
2- एक अदद चैकबुक,
3- एक अदद ATM कार्ड SBI व
4- एक पानी की बोतल स्टील Modeware,
5- एक अदद आला नकब लोहा

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में भजन संध्या: सीएम धामी ने श्रद्धालुओं संग भक्ति में बिताया समय उधम सिंह राठौर - प्रधान संपादक इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में प्रवेश द्वार के रूप में केदारनाथ द्वार एवं निकास द्वार के रूप में बद्रीनाथ द्वार का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मंडपम के अंदर चार धाम - यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ जी की दिव्य एवं भव्य प्रतिकृतियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में मानसखण्ड मंदिर माला के अंतर्गत श्री जागेश्वर धाम, श्री गोल्ज्यू देवता तथा नीम करोली बाबा की बनाई दिव्य प्रतिकृतियों को भी देखा। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड मंडपम में बनाई गई विभिन्न प्रतिकृतियां देवभूमि उत्तराखंड की दिव्यता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोग राज्य के धार्मिक स्थानों से अवगत हो पाएंगे। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड मंडपम सभी श्रद्धालुओं के बीच में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर  पांडे, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

पुलिस टीम –
1-उ0नि0 गौरव जोशी ,
2-अ0उ0नि0 प्रेमबल्लभ जोशी,
3-कानि0 अनिल शर्मा
4-कानि0 गुरमेज सिंह

थाना बनभूलपुरा-

परचून की दुकान से पैसो का गल्ला चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 02 शातिर चोरों को नगदी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनाँक- 17/01/25 को वादी अनवार हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन निवासी निकट हिमायल स्कूल चौधरी कॉलोनी गौजाजाली थाना बनभूलपुरा द्वारा थाना उपस्थित आकर तहरीर दी कि खुद की परचून की दुकान से 02 व्यक्तियो जुबैर व मलिक उर्फ चेटा द्वारा दुकान से पैसो का गल्ला चोरी कर ले जाने के संबन्ध मे थाना हाजा पर मु0 FIR NO-22/25 U/S 305 (A) BNS पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए दिनांक 18/01/25 को माल मुल्जिममान की तलाश करते हुए 02 अभि0 गणो क्रमशः 1- जुबैर S/O श्री मोबिन निवासी सफदर का बगीचा थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 31 वर्ष तथा 2- शाहरुख उर्फ चेटा मलिक S/O अमीर अहदम उर्फ अमीर हुसैन निवासी दुर्गा मंदिर के पास बडी रोड इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष को गोलाबाईपास रोड पर बने टीन सैट के प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "एसएसपी नैनीताल की बड़ी कार्रवाई – 11 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद"

 

 

जिनके कब्जे से चोरी के रुपये क्रमशः अभि0 जुबैर के कब्जे से चोरी के 1000/- रु0 बरामद हुए तथा अभि0 शाहरुख उर्फ चेटा मलिक के कब्जे से चोरी के 1200/- रु0 (कुल 2200 रु) बरामद हुए मुकदमा उपरोक्त मे बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त शाहरुख उर्फ चेटा मलिक जो थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध थाने पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं अभि0 गण इससे पूर्व कई बार जेल जा चुके हैं अभियुक्तगणो को मय माल के मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त गणो का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 अनिल कुमार
2- कानि0 हरीश रावत
3- कानि0 मो0 अतहर
4- कानि0 मो0 आजम