उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने एक अभियुक्त को 13480, रू बरामद कर सट्टे की खाई बड़ी करते हुए किया गिरफ्तार।

Spread the love

*बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने एक अभियुक्त को 13480, रू बरामद कर सट्टे की खाई बड़ी करते हुए किया गिरफ्तार।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

* प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* द्वारा समाज को अपराध मुक्त बनाने के निर्देशों के अनुपालन में *श्री सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व* में अभियुक्त रिजवान पुत्र शाहिद निवासी निषाद स्कूल के पास इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष को अवैध रूप से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 13480 रू0 मय सट्टा पर्ची पैन गत्ता बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उक्त में थाना बनभूलपुरा में FIR No-223/2025 धारा 13 जी0 एक्ट पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट बैठक का बड़ा फैसला – राहत व पुनर्वास कार्यों की होगी गहन समीक्षा"

*गिरफ्तारी टीम –*
1-उप निरीक्षक जगवीर सिंह
2-कानि0 अतीक अहमद
3-कानि0 हरीश रावत
4-कानि0 मौ0 अतहर