उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

एसएसपी मीणा के सख्त निर्देश का असर: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

Spread the love

एसएसपी मीणा के सख्त निर्देश का असर: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भीमताल और काठगोदाम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में संपन्न हुई पुलिस तैराकी प्रतियोगिता

भीमताल थाना क्षेत्र की कार्रवाई
थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलड़ी चौकी के पास वाहन संख्या UK04AE-0869 स्कूटी को रोका। चेकिंग में चालक सोवन सिंह नेगी पुत्र स्व. पान सिंह नेगी, निवासी ग्राम अमिया, थाना भीमताल के पास से 96 टेट्रा पैक देशी शराब (माल्टा व संतरा मार्का) बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज रामनगर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य शिविर, विद्यार्थियों को दी गई एल्बेंडाजोल की खुराक

गिरफ्तारी टीम में अ.उ.नि. त्रिभुवन सिंह, कानि. संजय सिंह नेगी, कानि. राहुल सिंह राणा, कानि. नरेश परिहार व कानि. चालक शेर सिंह शामिल रहे।

काठगोदाम थाना क्षेत्र की कार्रवाई
उधर, काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोविन्दपुरम मल्ला प्लॉट क्षेत्र से दीपक भट्ट पुत्र जगदीश भट्ट, निवासी गन्ना सेंटर, देवलचौड़ हल्द्वानी को दबोचा। आरोपी के पास से 53 डिब्बे टेट्रा पाउच संतरा मसालेदार शराब बरामद किए गए। उसके खिलाफ थाना काठगोदाम में एफआईआर संख्या 125/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  🇮🇳 तरुण ताइक्वांडो अकादमी ने बढ़ाया रामनगर का मान — राज्य स्तर के लिए चयनित खिलाड़ी

पकड़ने वाली टीम में उ.नि. अरुण सिंह राणा और कानि. भानु प्रताप हेड शामिल रहे।

एसएसपी ने की सराहना
एसएसपी मीणा ने टीमों की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का सख्त रुख तस्करों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा।