उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करते एक युवक को सट्टा पर्ची के साथ किया गिरफ्तार।

Spread the love

*बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करते एक युवक को सट्टा पर्ची के साथ किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

* प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद में जुआ / सट्टा के कारोबार की रोकथाम के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने *एक व्यक्ति को सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ गिरफ्तार* किया गया ।
*अभि0 राजेश गुप्ता पुत्र बालक राम* निवासी चौधरी कालोनी गोजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 45 वर्ष को *बहद् बाबू खाँ के घर के बाहर इन्द्रानगर नियर दुर्गा मन्दिर* थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल से *सट्टा की खाई बाडी करते हुऐ मय सट्टा पर्ची, पैन गत्ता व नकदी 1320/- रुपये के साथ गिरफ्तार* किया गया। जिसके विरुद्व थाना हाजा मे FIR NO- 63/25 धारा-13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की सख्ती: यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई"

*पुलिस टीम-*
कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
कानि0 लक्ष्मण राम