उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“अवैध रूप से संचालित डेंटल क्लीनिक में औचक छापेमारी: काशीपुर स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण समिति ने क्लिनिक को  किया सीज “

Spread the love

“अवैध रूप से संचालित डेंटल क्लीनिक में औचक छापेमारी: काशीपुर स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण समिति ने क्लिनिक को  किया सीज “

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

काशीपुर में बीती शाम स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण समिति के द्वारा अवैध रूप से संचालित एक डेंटल क्लीनिक पर औचक छापेमारी की गई। इसके बाद उक्त क्लिनिक को सीज कर दिया गया।

 

– आपको बताते चलें कि काशीपुर में जसपुर खुर्द में संचालित सानिब डेंटल क्लिनिक पर सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण समिति के द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी के बाद बगैर रजिस्ट्रेशन व डॉक्टर की डिग्री के बगैर चल रहे उक्त डेंटल क्लीनिक को सीज कर दिया। उक्त क्लीनिक जसपुर खुर्द में सानिब डेंटल क्लीनिक के नाम से स्वार रामपुर निवासी दानिश ने खोला था। इस डेंटल क्लीनिक की सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर आज सीएमओ मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

 

निरीक्षण के दौरान दानिश पुत्र मो० रफी के पास न तो कोई चिकित्सकीय डिग्री पाई गई और न ही क्लीनिक का लाइसेंस मिला। इस दौरान दानिश ने अपनी शैक्षिक योग्यता 12 वीं पास बताई। मीडिया से बातचीत में सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि दानिश द्वारा डेंटल हाईजिनिस्ट का कोर्स किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की मुलाकात: उभरते क्रिकेट खिलाड़ी आदित्य रावत का सम्मान"

 

 

लेकिन उसके पास क्लीनिक संचालन के सम्बन्ध में कोई भी पंजीकरण नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर डेंटल चेयर, कई डेन्चर, एलोपैथिक औषधि, इंजेक्शन, सिरिंज, लोकल एनोस्थिसिया (लिगनोकेन), दांत निकालने वाला सामान, इत्यादि डेंटल से सम्बन्धित सामग्री पाये गये। दानिश के पास क्‌लीनिक संचालन सम्बन्धित कोई भी डिग्री एवं प्रपत्र नहीं पाये गये। जिसे कि निरीक्षण टीम द्वारा क्लीनिक को तुरंत सील कर दिया गया। इस दौरान काशीपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. खेमपाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी आदि मौजूद थे।