उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल पुलिस की सफलता, नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

Spread the love
  1. “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल पुलिस की सफलता, नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

एसएसपी नैनीताल के कुशल निर्देशन में पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी

थाना लालकुआं व SOG ने संयुक्त कार्यवाही में 04 नशा तस्करो को 60 नशीले इन्जेक्शन तथा 52 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

 

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी अधीनस्थों को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 

 

इसी क्रम में  प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा  दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14-01-25 को थाना लालकुआं व जनपद SOG पुलिस टीम द्वारा थाना लालकुआँ क्षेत्र स्थित सुभाष नगर बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग तथा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त चैकिंग अभियान कार्यवाही के तहत अभियुक्तगण को 60 नशीले इंजेक्शन तथा 52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा- 08/21/29 NDPS act के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरे सत्र में कौशल विकास और ग्लोबल रोजगार के अवसरों पर चर्चा"

पूछताछ
अभियुक्तगणों द्वारा दौराने गिरफ्तारी उपरोक्त नशीले इंजेक्शन चच्चा तथा शमीम निवासी बहेडी बरेली नाम के व्यक्तियों से खरीदकर लाना बताया गया है। जिसके आधार पर तस्करी के श्रोत के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए नियमानुसार वैधानानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में एसएसपी नैनीताल का "ऑपरेशन रोमियो," 29 मनचलों पर कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी –

01- तसलीम रजा पुत्र रजा हुसैन निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा नैनीताल के पास से20 अद्द Buprenorphine Injection 2 ml व 20 अद्द Avil 10 ml शीश (कुल- 40 अद्द)

02-शाहरूख पुत्र इसरार अहमद निवासी—ला0न0-17 वार्ड न0-25 थाना- वनभूलपुरा हल्द्वानी नैनीताल 10 अद्द Buprenorphine Injection 2 ml व 10 अद्द Avil 10 ml इंजैक्शन शीश (कुल-20 अद्द) के अन्तर्गत धारा– 08/22/29 NDPS Act

03- मौ0 शौएब पुत्र तनवीर अहमद मूल निवासी– मोहल्ला शेखुपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली (उ0प्र0) हाल निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा के पास 24 ग्राम शुद्ध वजन स्मैक।

यह भी पढ़ें 👉  बस हादसे के पीड़ितों को आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश

04- मौ0 रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र बसरूद्दीन R/O इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा ( नैनीताल) के पास से 28 ग्राम स्मैक शुद्ध वजन (दोनो अभियुक्तगणो के पास से कुल-52 ग्राम स्मैक किमत- 15 लाख 60 हजार रू0)

अभियुक्तगण मौ0 रिजवान, मौ0 शाहरूख तथा तसलीम रजा पूर्व में भी NDPS act के अन्तर्गत जेल जा चुका है। जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम
1. वरि0उ0नि0 हरेन्द्र सिंह कोतवाली लालकुआं।

2. SOG प्रभारी उ0नि0 संजीत राठौर।

3. हे0कानि0 ललित कुमार-SOG

4. कानि0 आनन्द पुरी, थाना लालकुआं।

5. कानि0 जय कुवंर राणा थाना लालकुआं।

6. कानि0 कमल बिष्ट, थाना लालकुआं।

7. कानि0 संतोष बिष्ट- SOG