एसएसपी प्रहलाद मीणा की सख्ती का असर, चैन स्नैचिंग का खुलासा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल। हल्द्वानी क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चैन स्नैचिंग की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटे गए सोने के दो पेंडेंट और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर व एक ज्वैलर शामिल है।
18 और 20 अप्रैल को टीपी नगर एवं मंडी चौकी क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग की घटनाएं हुई थीं। बदमाश बाइक पर सवार होकर महिलाओं की चैन झपट कर फरार हो गए थे। इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर सुराग जुटाए। सतत प्रयासों के बाद 27 अप्रैल को टांडा बैरियर से दो अभियुक्त फिरोज गांधी और मुन्ना उर्फ चुना को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर केआर ज्वेलर्स के संचालक उमेश रस्तोगी को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने लूटे गए जेवर खरीदे थे।
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि वे अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे और लूटे गए जेवर रामपुर के ज्वैलर को बेच देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त:
फिरोज गांधी (पूर्व में चार आपराधिक मामलों में संलिप्त)
मुन्ना उर्फ चुना (रामपुर का हिस्ट्रीशीटर)
उमेश रस्तोगी (संचालक, केआर ज्वेलर्स)
बरामदगी:
सोने के दो पेंडेंट
काले रंग की पल्सर बाइक (UP-22K-8487)
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “महिलाओं के विरुद्ध किसी भी अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस