उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

SSP मीणा की रणनीति ने फायरिंग गैंग को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बेतालघाट पुलिस को बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 03 गिरफ्तार, अब तक कुल 09 आरोपी हवालात में।

Spread the love

SSP मीणा की रणनीति ने फायरिंग गैंग को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बेतालघाट पुलिस को बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 03 गिरफ्तार, अब तक कुल 09 आरोपी हवालात में


उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बेतालघाट में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की सख्त रणनीति और सतर्क निगरानी के चलते मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक इस प्रकरण में कुल 9 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं।

📅 घटना का विवरण
14 अगस्त 2025 को बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदियों पर पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इस हमले में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना को सशस्त्र विद्रोह के रूप में दर्ज करते हुए थाना बेतालघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव परिणाम घोषणा से पहले प्रशासन अलर्ट, धारा 163 लागू।

🛑 विशेष पुलिस टीम की कार्रवाई
SSP मीणा के निर्देश पर थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और लगातार दबिश के बाद पुलिस टीम ने 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश के भीरा कस्बे (लखीमपुर) में पंजाब मेडिकल स्टोर के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल 32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस और थार वाहन (UK18U-5002) भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जन सुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण।

📌 गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. अमृतपाल उर्फ पन्नू (30 वर्ष) पुत्र मिन्दर सिंह, निवासी ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज — मुख्य आरोपी

  2. गुरमीत सिंह उर्फ पारस (28 वर्ष) पुत्र मनजीत सिंह, निवासी ग्राम बेरिया दौलत, केलाखेड़ा

  3. प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर (32 वर्ष) पुत्र तेजा सिंह, निवासी मुंडिया कला बहादुरगंज बाजपुर, हाल निवासी पिरूमदारा

🔫 बरामदगी

  • 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर

  • 03 जिंदा कारतूस

  • थार वाहन (UK18U-5002)

📚 आपराधिक इतिहास

  • अमृतपाल उर्फ पन्नू के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।

  • प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर के खिलाफ रामनगर में 02 मुकदमे मारपीट व धोखाधड़ी के दर्ज हैं।

  • अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुःख

👮‍♂️ गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी

  • उ0नि0 अनीश अहमद, थानाध्यक्ष बेतालघाट

  • उ0नि0 फिरोज, साइबर सेल

  • हे0का0 मंजीत, चोरगलिया

  • का0 संदीप सिंह, रामनगर

  • का0 संदीप दोसाद, रामनगर

📌 पूर्व कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में 14 अगस्त को ही 6 आरोपियों की गिरफ्तारी और 2 वाहनों की सीजिंग की जा चुकी थी।

🗣️ SSP नैनीताल का संदेश

“चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, शांति भंग करने या असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस भविष्य में भी ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी व सख़्त कार्यवाही करती रहेगी।”