नैनीताल में अपराधों पर लगाम: ज्वेलरी शॉप्स की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का विशेष अभियान और औचक निरीक्षण।
उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नैनीताल में अपराधों पर लगाम: ज्वेलरी शॉप्स की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का विशेष अभियान और औचक निरीक्षण।

Spread the love

नैनीताल में अपराधों पर लगाम: ज्वेलरी शॉप्स की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का विशेष अभियान और औचक निरीक्षण।

 

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अपराधों पर लगाम लगाने हेतु जनपद के विभिन्न ज्वेलरी शापों की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में दिनांक 05.09.2024 को प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों में स्थापित ज्वैलरी शोरुम/शॉप का सुरक्षा के दृष्टिगत औचक निरीक्षण कर निरीक्षण के दौरान शोरूम संचालकों/मालिकों से सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर सुरक्षा सम्बन्धित हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुटे एसपी क्राइम ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को किया ब्रीफ।

 

 

 

शोरूमों में Emergency/ पुलिस अधिकारियों के नम्बर अंकित किये जाने, डायल-112/फायर सर्विस आदि महत्वपूर्ण इमरजेन्सी नंबर अंकित करें। शोरूमों में Emergency Alarm System लगाने, सुरक्षा गार्ड को शस्त्र अपने पास रखें तथा शस्त्रों को चालू स्थिति में रखे जाने के निर्देश दिए गए। शोरुम के बाहर कम से कम 01 सीसीटीवी कैमरे का रोड की तरफ Proper Facing हो तथा कैमरा Night Vision युक्त हो।

यह भी पढ़ें 👉  पंगोट में बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू: जिला पर्यटन अधिकारी और ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन

 

 

प्रत्येक शोरुम/दुकान आदि में इमरजेन्सी एलार्म सिस्टम लगाया जाए जिसमें कि नजदीकी थाना अथवा प्रतिष्ठान के अगल-बगल स्थापित अन्य दुकानों में एलर्ट संदेश मिले। डीवीआर सुरक्षित स्थान पर लगा हो, कुछ कैमरे चिपयुक्त हों तथा Online Cloud बैकअप हो। सीसीटीवी फुटेज का बैकअप कम से कम 01 माह तक सुरक्षित हो। शोरुम / दुकानों में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन करें तथा सीसीटीवी/बिजली/पानी तथा अन्य मैनटेन्स से सम्बन्धित कार्य करने आने वाले व्यक्तियों का भी सत्यापन कर उनकी डिटेल रखी जाए। इसके अतिरिक्त सभी थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए