क्राइम भरतपुर राजस्थान

सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस ने एक स्कूटी पर मारी टक्कर, जिसमें तीन लोगों की हूई मौत।

Spread the love

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

मनेंद्रगढ चिरमरी भरतपुर जिले से लगे सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास एनएच 43 में दोपहर को शहडोल से चलकर मनेंद्रगढ़ आ रही तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 द्वारा स्कूटी क्रमांक एमपी 54एस 4918 में सवार तीन लोगों को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार तीनों उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का एक्शन: बनभूलपुरा में CSC सेंटर चेकिंग, 08 सेंटर सील"

 

 

सड़क दुघर्टना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लेकर पहुंची जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

 

 

सड़क हादसे में तीनों मृतक युवकों को पुलिस ने शिनाख्त कर बताया है कि तीनों आपस में रिश्ते में जीजा साला लगते हैं उनमें एक अश्मनी कोल उम्र 24 वर्ष निवासी सिरोजा जिला उमरिया मध्यप्रदेश का है और दूसरा सनी कोल बरटोला खोगापानी और तीसरा राजबली कोल निवासी खोगापानी जिला एमसीबी का निवासी है। पुलिस ने तीनों का पंचानामा कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं दुर्घटनाकारित बस वहां से भागते हुए थाना परिसर में बस को खड़ी कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की पहल – स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को नशा, यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।

 

 

तीनों एक ही स्कूटी में सवार होकर खोंगापानी से मनेंद्रगढ़ पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। पेट्रोल डलवाकर लौटते समय सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास यह हादसा हो गया और तीनों की मौत हो गई।