कुमाऊँ में ड्रग माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, 645 इंजेक्शन पकड़े गए।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 18 अगस्त।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करने की दिशा में कुमाऊँ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता अर्जित की है।
आईजी कुमाऊँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान रेंज एसओटीएफ और थाना बनभूलपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 645 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड (2ml) इंजेक्शन बरामद किए।
कार्रवाई का घटनाक्रम
17/18 अगस्त की रात गोला बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ई-रिक्शा को रोका। संदेह होने पर तलाशी ली गई, जिसमें दो आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन मिले।
-
आरोपी मजहर खान उर्फ सोनू (35 वर्ष) निवासी बनभूलपुरा के पास से 295 इंजेक्शन
-
आरोपी फैसल कुरैशी (35 वर्ष) निवासी बनभूलपुरा के पास से 350 इंजेक्शन
-
कुल बरामदगी: 645 इंजेक्शन और परिवहन में प्रयुक्त ई-रिक्शा
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आईजी कुमाऊँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल का बयान
“यह बरामदगी केवल एक संख्या नहीं, बल्कि युवाओं को नशे से बचाने की गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ड्रग माफियाओं को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। कुमाऊँ पुलिस नशे के खिलाफ ऐसे ठोस और निर्णायक अभियान आगे भी जारी रखेगी।”
इस संयुक्त कार्रवाई में म0उ0नि0 दीपा अधिकारी, उ0नि0 नीरज चौहान समेत पुलिस टीम के कई जवान शामिल रहे।

