अवैध कच्ची शराब की भटियो को पुलिस ने किया नष्ट एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
FIR NO – 471/2023
धारा – 60(2)/72 आबकारी अधि0
दिनांक घटना- 27.10.2023 समय 14.45 बजे
दिनांक सूचना- 27.10.2023 समय 18.10 बजे
घटनास्थल- ज्वालावन जंगल क्षेत्र मोटा राजू के घर के सामने उत्तर दिशा मे थाना रामनगर
वादी उ0नि0 जोगा सिंह थाना रामनगर जिला नैनीताल
गिरफ्तार अभि. 1-हरवंश सिंह उर्फ हंसा पुत्र शीना सिंह निवासी ग्राम इटव्वा थाना बाजपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 52 वर्ष(गिरफ्तार)
2-जीत सिंह उर्फ जीता उपरोक्त(फरार)
संक्षिप्त विवरण- अभि.के कब्जे से अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम , 02 अदद प्लास्टिक के 10-10 लीटर के डिब्बे जिसमे एक का रंग पीला व 01 का रंग सफेद , 04 अदद पाइप एल्मूनियम जिसमे एक सिरे पर अलग- अलग 02 अदद प्लास्टिक के पाइप हरं रंग के , 01 अदद टीन का खाली कन्स्तर, 02 अदद टके , 01 अदद रबड की टयूब जिसमे रकीब 20 लीटर लगभग कच्ची शराब व 01 अदद मोटर साइकिल UA- 06D -1837 BAJAJ CD-100 रंग लाल बरामद होना
विवेचक- उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी