उत्तराखंड क्राइम रामनगर

01 कुन्टल 27 किलो अवैध गांजे के साथ तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

01 कुन्टल 27 किलो अवैध गांजे के साथ तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा 02 अलग अलग मामलों में कुल 01 कुन्टल 27 किलो अवैध गांजे के साथ नशा तस्कर 03 पुरुष व 01 महिला को किया गिरफ्तार-
माननीय मुख्यमन्त्री महोदय उत्तराखण्ड के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के दिशा निर्देशन, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी के आदेश के क्रम में ,क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर  अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में चलाये जा रहे “नशामुक्त अभियान“के अन्तर्गत थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नशा का अवैध कारोबार करने वाले 04 अभियुक्तों 03 पुरुष व 01 महिला को 01 कुन्टल 27 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में पंचायत चुनाव संपन्न: 75.13% मतदान, मतपेटियों में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

उपरोक्त दोनों प्रकरणों में प्रथम घटनाक्रम में उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय उ0नि0 नीरज चौहान मय हमराहीगणों के चौकी मालधन क्षेत्र के ग्राम शिवनाथपुर पुरानी बस्ती से मुखबिर पर अभियुक्तगणों के घर के अन्दर बैडरुम में बनी लकड़ी की अलमारी के अन्दर जमीन के नीचे बने कमरे से कुल 08 प्लास्टिक के कट्टों के अन्दर से कुल 110.45 KG अवैध गांजा , 01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू व 08 पैकेट काले रंग की पन्नियां बरामद हुई । मौके पर दोनों अभियुक्तगणों 1- नरेश कुमार पुत्र कुंवरराम निवासी शिवनाथपुर पुरानी बस्ती मालधन चौड़ को. रामनगर जिला नैनीताल तथा 2- श्रीमति कविता पत्नी कुंवरराम निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आऱ नं0 382/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों द्वारा बरामदा गांजे को जनपद अल्मोड़ा के सराईखेत आदि स्थानों से ड्राइवरों के माध्यम से मंगवाना बताया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पेंशन हिस्सेदारी के रूप में ₹1600 करोड़ की धनराशि प्रदान करने पर उत्तर प्रदेश सरकार का किया आभार व्यक्त

 

 

 

दुसरे प्रकरण में दौराने वाहन चैकिंग उ0नि0 सुनील धानिक मय हमराहीगणों के चौकी पिरुमदारा क्षेत्र में ग्राम थारी गांव से आगे बंजारी को जाने वाले रास्ते पर वाहन TATA TIAGO सं0 UK06BG9617 की चैकिंग में वाहन की डिक्की से दो सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टों मे रखा हुआ कुल 17.14 किलो गांजा बरामद हुआ । मौके पर दोनों अभियुक्तगणों 1- दिग्विजय सिंह S/O सुरेश चौहान R/O हेमपुर इस्माईल, हिम्मतपुर काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर तथा 2- नेमपाल यादव S/O पान सिंह R/O ढकिया नं0 1, कुण्डेश्वरी, काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आऱ नं0 383/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों द्वारा बरामदा गांजे को जनपद अल्मोड़ा के सराईखेत आदि स्थानों से लाना बताया गया है ।

 

 

 

चारों अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । बरामदा गांजे का बाजार मुल्य लगभग 32 लाख रुपये है । गांजे की भारी मात्रा में बरामदगी के सम्बन्ध में उत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम की घोषणा की है ।
गिरफ्तारी टीम –
1-व0उ0नि0-I मौ0 यूनुस – कोतवाली रामनगर
2- व0उ0नि0 –II मनोज नयाल – कोतवाली रामनगर
3-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार – कोतवाली रामनगर
4-उ0नि0 नीरज चौहान – कोतवाली रामनगर
5-उ0नि0 सुनील धानिक – कोतवाली रामनगर
6- हे0कानि0 राजेश कुमार – कोतवाली रामनगर
7-कानि0 विजेन्द्र सिंह – कोतवाली रामनगर
8-कानि अशोक काम्बोज – कोतवाली रामनगर
9-कानि0 कविन्द्र सिंह – कोतवाली रामनगर
10- कानि0 मेघा चन्द्र – कोतवाली रामनगर
11- कानि0 भुपेन्द्र कुमार – कोतवाली रामनगर
12-कानि प्रयाग कुमार – कोतवाली रामनगर
13-कानि0 शुभम शर्मा – कोतवाली रामनगर
14-म0कानि0 हरदेश कौर – कोतवाली रामनगर
15–म0कानि0 भारती – कोतवाली रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  विशेष वायरलेस व्यवस्था से मजबूत हुआ नैनीताल का संचार तंत्र – निर्बाध चुनाव संचालन में मिल रही मदद