उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

चार वांछित अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

चार वांछित अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान आँपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू (गैर जमानतीय वारंट) वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में दिनांक 07/01/2024 को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे वारंटी 1-जसविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर को परिवाद संख्या 901/2017 धारा 60 आबकारी अधि0 2-जरीफ पुत्र यासीन उर्फ शरीफ निवासी मजार के पीछे बैलजूडी थाना कुण्डा को परिवाद संख्या 1201/2022 धारा

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

401भादवि0 व 3/5 आयुध अधि0 3-अफसर अली पुत्र कल्लन शाह निवासी सरबरखेड़ा मजार के पीछे तहसील काशीपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर परिवाद संख्या 74/2015 धारा 138 एनआई एक्ट 4-मुजीब पुत्र तजबमुल निवासी नीदड धामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0 परिवाद संख्या 447/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिनको आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

गिरफ्तार अभि0-
1. जसविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी थाना कुण्डा जनपद उधमसिंह नगर
2. जरीफ पुत्र यासीन उर्फ शरीफ निवासी मजार के पीछे बैलजूडी थाना कुण्डा जनपद उधमसिंह नगर
3- अफसर अली पुत्र कल्लन शाह निवासी सरबरखेड़ा मजार के पीछे तहसील काशीपुर थाना कुण्डा जनपद उधमसिंह नगर।
4- मुजीब पुत्र तजबमुल निवासी नीदड धामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।