रोशनी पांडे प्रधान संपादक
दिनांक 08.02.2023 को थाना आईटीआई पुलिस व एसओजी काशीपुर द्वारा संयुक्त अभियान में अभियुक्त एजाज हसन पुत्र अहमद हसन निवासी ग्राम मुड़िया पिस्तौर थाना बाजपुर जिला उधमसिंह नगर के कब्जे से 92.15 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिस संबंध में थाना आईटीआई में अभियुक्त एजाज अहमद के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त द्वारा बताए गए स्रोतों के संबंध में जानकारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
एजाज हसन पुत्र अहमद हसन निवासी ग्राम मुड़िया पिस्तौर थाना बाजपुर जिला उधमसिंह नगर
*बरामद माल-*
92.15 ग्राम अवैध चरस
*मीडिया सेल*
*जनपद उधमसिंह नगर*