उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

गुरुद्वारे में हुए चोरी के प्रकरण में एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफतार।

Spread the love
  1. गुरुद्वारे में हुए चोरी के प्रकरण में एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफतार।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*उधमसिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार थाना गदरपुर क्षेत्रांतर्गत गुरुद्वारे में हुए चोरी के प्रकरण में एक अभियुक्त को किया गिरफतार
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के सख्त निर्देशानुसार थाना गदरपुर पुलिस द्वारा गुरुद्वारे में चोरी का हुआ खुलासा।

 

 

दिनांक 30.09.2023 को वादी मुकदमा की दाखिला तहरीर जिसमे क्रमशः ग्राम मजरा मरदान,अब्दुल्ला नगर तथा बरेलीनगर न0 02 के गुरुद्वारो मे दिनांक 29.09.2023 व 30.09.2023 की रात्री मे अज्ञात चोर द्वारा गुरुद्वारे की गुल्लको की धनराशि चोरी कर लेने के आधार पर थाना गदरपुर पर क्रमशः FIR NO 232/23, FIR NO 233/23 तथा 234/2023 U/S 380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना धार्मिक स्थल की चोरी से संबन्धित होने के कारण उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मुखबिर मामूर किये गये व उक्त स्थान पर आने जाने वाले रास्तो पर लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो को गहनता से चैक कर संदिग्धो की पहचान हेतु गहन प्रयास किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोनम मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा।

 

 

इसी दौरान थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08/09.10.2023 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रूपपुर तिराहे पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अब्दुल्ला नगर गुरुद्वारे में चोरी करने वाले व्यक्ति जो सीसीटीवी फुटेज मे दिखाई दे रहा और, कि समान कपड़े व पगड़ी पहनी थी दिखाई दिया शक होने पर इस व्यक्ति का नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम सुखविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय हरवेल सिंह निवासी ग्राम तोता बेरिया थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंह नगर बताया, सख्ती से पूछताछ करने पर इसने लगभग एक हफ्ते पहले अब्दुल्ला नगर, मजरा मरदान, व बरेली नगर नंबर 02 के गुरुद्वारों मे इसी सब्बल के प्रयोग से गुरुद्वारे के दरवाजे को तोड़कर चोरी करना तथा चोरी के माल को ले जाने के लिए इसी मोटर साइकिल का प्रयोग करना बताया। मौके पर अभियुक्त की तलाशी ली गई तो इसके पास से 50 के दो नोट 20 के दो नोट एक नोट 10 यूरो का तथा एक मोबाइल फोन वीवो कंपनी का बरामद हुआ अभियुक्त द्वारा उपरोक्त गुरुद्वारो मे चोरी को कबूला गया है। अतः अभियुक्त को उसके अपराध FIR NO 232/23, धारा 380/411 IPC FIR NO 233/23 धारा 380/457/411 IPC 234/2023 U/S धारा 380/411 IPC से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ स्मृति वन के समीप टाइगर ने एक गाय को बनाया अपना निवाला।

 

विस्तृत पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने गुरुद्वारों से चोरी के रुपए व गैस सिलेंडर अपने घर के पास ही छुपा रखे हैं।
अभियुक्त सुखविन्दर सिह की निशानदेही पर ग्राम तोता बेरिया मे उसके घर के पास की झाडियो से एक सिलेंडर इंडेन गैस कंपनी का कुल 15212 रुपये बरामद हुए।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण*
(1) सुखविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय हरवेल सिंह निवासी ग्राम तोता बेरिया थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंह नगर
*बरामदगी का विवरण*
(1) एक सिलेंडर इंडेन गैस कंपनी
(2) कुल 15212 रुपये, एक नोट 10 यूरो का
(3) एक वीवो मोबाइल फोन
(4) एक मोटरसाईकिल
(5) एक सब्बल लोहे का
*मीडिया सैल*
*उधमसिंह नगर पुलिस*