रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
काशीपुर मैं आज पुलिस ने लाखों की कीमत के लीशे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता वाहन चेकिंग के दौरान लगी। एसपी काशीपुर ने काशीपुर कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा किया। आपको बता दें कि कुंडेश्वरी चौकी पुलिस देर शाम रामनगर रोड स्थित केलामोड़ पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कैंटर वाहन संख्या UK14 CA1661 रामनगर की तरफ जा रहा था कि पुलिस ने उसे रोक कर जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 270 कनस्तर लीशा बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने मौके पर से कैंटर में मौजूद दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपने नाम क्रमशः मनोज सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी मकान नम्बर 215, बिठौरिया नंबर 1 ब्लॉक के पास थाना मुखानी नैनीताल और गौरव चंद्र पुत्र रोशनलाल निवासी वार्ड नंबर 14 इंदिरा नगर थाना हल्द्वानी हाल देवलचौड़ हल्द्वानी जिला नैनीताल बताया।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से 270 कनस्तर लीसा भी बरामद किया। एसपी अभय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 26/52 फॉरेस्ट एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी यह लीसा ऋषिकेश से हल्द्वानी लेकर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि 270 कनस्तर लीसे की कीमत साढ़े 6 लाख आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।