*रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार*
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार*, मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट (एन0बी0डब्लू0) की तामील हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने कार्यवाही की है।
*प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए *वारण्टी चाँद मोहम्मद* पुत्र तस्लीम अहमद, निवासी मकान संख्या 746, वार्ड नंबर 01, छप्पर वाली मस्जिद, खताड़ी, रामनगर, को उसके घर से *गिरफ्तार किया गया।*
जिसे विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
अभियुक्त फौजदारी वाद संख्या 45/24, धारा 138 एन0आई0 एक्ट के तहत वांछित था।
*गिरफ्तारी टीम:-*
1- उपनिरीक्षक गणेश जोशी
2- हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
3- कांस्टेबल विपिन शर्मा