क्राइम जसपुर

अवैध चाकू के साथ पुलिस ने 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार!

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

उच्चाधिकारीगण के आदेश व निर्देंशन में जसपुर पुलिस द्वारा कल दि0 16.01.2023 को पतरामपुर रोड जसपुर से चांस रिकवरी में गौरव को व ठकुरद्वारा रोड़ जसपुर से प्रदीप को एक-एक अदद नाजायज़ चाकू के साथ गिरफ्तार कर थाना जसपुर में fir न० 39/23 व 41/23 धारा 4/25 ACT पंजीकृत किया गया है ! अभियुक्तगण को मान्नीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।  भविष्य में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  *रामनगर में अपहरण, लूट और गुंडागर्दी पर SSP मंजुनाथ टी०सी० की जीरो टॉलरेंस नीति* *👉 गुंडागर्दी का अंजाम सिर्फ जेल, रामनगर में गुंडों की हेकड़ी टूटी 03 गिरफ्तार*

*गिरफ़्तार अभियुक्तगण*
1-गौरव पुत्र विरेंद्र निवासी ग्राम पूरणपुर थाना जसपुर उम्र 20 वर्ष।
2-प्रदीप पुत्र कृपाल निवासी ग्राम पूरणपुर थाना जसपुर उम्र 22 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के निर्देशों पर नैनीताल पुलिस का एक्शन, शराब तस्करी पर वार।