रोशनी पांडे प्रधान संपादक
रामनगर के मोहल्ला मोती महल एवं बंबाघेर इलाके में नशे के बढ़ रहे अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा करने के साथ ही नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की महिलाओं का आरोप था कि उनके क्षेत्र में पिछले लंबे समय से कच्ची शराब, स्मैक, नशे के इंजेक्शन, चरस एवं गांजे का अवैध कारोबार खुलेआम किया जा रहा है जिस कारण युवा पीढ़ी नशे में पूरी तरह समा रही है तथा कई युवा इसकी चपेट में आकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं महिलाओं को आरोप था कि यदि नशे के सौदागरों को उनके द्वारा रोका जाता है तो यह लोग उनके साथ मारपीट व गाली गलौज करने के साथ ही अभद्रता करते हुए जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं।
जिससे मोहल्ले में जहां एक और सड़क पर महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है तो वही नशेड़ी घरों में घुसकर चोरी कर रहे हैं उन्होंने इस मामले में पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है वही मामले में कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि पुलिस द्वारा पहले भी नशे के खिलाफ कई कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन जो आज महिलाओं ने अपनी समस्या रखी है उस को गंभीरता से लिया जाएगा और इस इलाके में नशे के सौदागरों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर गीता कश्यप, भाजपा की पूर्व अध्यक्ष भावना भट्ट,सीता कश्यप, लक्ष्मी कश्यप,रीता,सरला,निशा, भगवंती,कमलेश, शांति देवी,सुनीता,शोभा, कल्पना,नीलम,सविता,माता,अंगूरी, सावित्री, सिवानी,सोभा,सशि सिवानी, आदि महिलाये मोजूद र