उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

SSP NAINITAL के निर्देश पर लापरवाह चालकों के विरुद्ध चला अभियान, 788 लापरवाह चालकों का किया चालान* *13 वाहन सीज, 83 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण*

Spread the love

SSP NAINITAL के निर्देश पर लापरवाह चालकों के विरुद्ध चला अभियान, 788 लापरवाह चालकों का किया चालान* *13 वाहन सीज, 83 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण*

 

●●●●●●●●●●●●●●●●●

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* एवं पर्यटन सीजन के दृष्टिगत आमजनमानस हेतु जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "पुलिस मुख्यालय में सीएम धामी का सख्त रुख: अराजक तत्वों और महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

 

 

 

इसी क्रम में हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल* के पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल पुलिस/यातायात एवम cpu प्रभारी द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

 

 

जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *कुल 788 वाहन चालकों के विरूद्व* मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए *668 वाहन चालकों से जुर्माना जमा* करवाया गया, *13 वाहन सीज तथा 83 DL निरस्तीकरण* की कार्यवाही कर *3,34,500 रुपये राजस्व जमा* करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोनम मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा।

 

 

 

 

जिसमें *शराब पीकर वाहन चलाने वाले- 01, ओवर लोडिंग- 03, ओवर स्पीड- 62, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने पर-10* तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

*अपील-*

*नैनीताल पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें।*
*स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।*