क्राइम रामनगर

तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बड़ी कार्यवाही 9 मोटरसाइकिल यूकेलिप्टस प्रकाष्ठ सहित पकड़ी।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में प्रदीप कुमार धौलाखन्डी उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के नेतृत्व में रामनगर रैन्ज के अन्तर्गत ज्वालावन क्षेत्र से 9 मोटरसाइकिल यूकेलिप्टस प्रकाष्ठ सहित पकड़ी अपराधी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे मोटरसाइकिलों को मय प्रकाष्ठ सहित रामनगर वन परिसर में लाकर सुरक्षित रखे गये है तथा बंजारी प्रथम गेट पर जांच के दौरान 28 वाहनों को नदी के उप खनिज निकासी हेतु डीबार किया गया तथा कोसी नदी में अवैध खनन की रोकथाम हेतु लगातार गश्त जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  मीट प्रकरण में रामनगर पुलिस की सख्ती, पाँच अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश।

 

 

 

टीम में देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर, मोहन चंद्र पांडेय वन दरोगा, चन्द्र दत्त पाण्डेय वन दरोगा,मो, इमरान वन दरोगा, हरिशंकर रावत उप वनक्षेत्राधिकारी, यशपाल सिंह राठौर वन आरक्षी मंगल,अमीर,किशन दैनिक श्रमिक रहे