असम क्राइम

बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर हादसे में14 यात्रियों की हुई मौत जबकि 27 यात्री गंभीर रूप से हुये घायल।

Spread the love

बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर हादसे में14 यात्रियों की हुई मौत जबकि 27 यात्री गंभीर रूप से हुये घायल।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

असम के डेरागांव में बुधवार को हुए एक हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है जब एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा सुबह डेरागांव के निकट घाघरा गाँव में हुआ, जब एक बस ट्रक से टक्कर मारी। हादसे के बाद, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल तत्परता के साथ मौके पर पहुंचे हैं और घायलों को त्वरित अस्पताल में पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "नशा मुक्त नैनीताल: पुलिस ने अभियान में बरामद किए 67 नशीले इंजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

पुलिस का कहना है कि बस में बैठे लोग पिकनिक पार्टी के लिए अठखेलिया से बलिजान की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ही यह बस एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि बस का सफर सुबह तीन बजे शुरू हुआ था। रास्ते में ही कोयले से लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

पुलिस ने कहा, ‘‘चार लेन राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक गलत दिशा से जोरहाट की ओर से आ रहा था, जबकि बस सही लेन में थी। सुबह कोहरा था और दोनों वाहन तेज गति में थे।’’