उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

गधेरे के रास्ता बदलने से हुए नुकसान पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, पुल निर्माण की मांग पर विचार

Spread the love

गधेरे के रास्ता बदलने से हुए नुकसान पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, पुल निर्माण की मांग पर विचार

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

जिलाधिकारी  के निर्देशों के क्रम में एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार ने ईई  निर्माण खंड भवाली और ए ई सिंचाई  के साथ निरीक्षण किया। झूतिया बाजार के ऊपर से बहने वाले गधेरे के रास्ता बदलने से 5 दुकानों में पानी भर गया और काफी सामान का नुकसान हुआ है। इसके अलावा 7 ग्रामवासीयों के खेतो और तीन मकानो के घर के आंगन में भी मलबा आया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ किया।

 

 

 

 

ग्रामवासियों ने बताया कि कृषि एवम भूमि संरक्षण विभाग ने पूर्व में चेक डैम बनाए गए थे किंतु क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर सिंचाई विभाग ने सुझाव दिया कि आरसीसी के कार्य से भू कटाव को रोका जा सकता है। मौके पर जेसीबी के माध्यम से पानी को डायवर्ट कर दिया गया है। पानी वर्तमान में अपने मूल रास्ते से जा रहा है। इसी जगह पर दूसरी स्थान पर जहा पर वर्तमान में गधेरे का पानी जा रहा है वहा पर लोग ने पुल की मांग की। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा भी पुल बनाया जाना ज्यादा सुरक्षित बताया गया है।। फिलहाल पीडब्ल्यूडी को चेक डैम बनाकर रोड को चालू करने के लिए निर्देशित किया है। कल से काम शुरू होगा। वर्तमान में रोड दोनो और से खुली है केवल दो स्पॉट पर रोड बंद है। परंतु उससे किसी को कोई बहुत समस्या नहीं है। उसे खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया है।