उत्तराखंड क्राइम रामनगर

ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत रामनगर में अवैध शराब तस्कर पकड़ा गया

Spread the love

ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत रामनगर में अवैध शराब तस्कर पकड़ा गया

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

रामनगर, नैनीताल: उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, दिनांक 11 फरवरी 2025 को रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 113 पाउच कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का संदेश – शिक्षा संस्थानों को बनना होगा ‘स्टूडेंट वेलनेस सेंटर।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बलदेव सिंह पुत्र सतनाम सिंह, निवासी कंदला थारी, पीरूमदारा, रामनगर, अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 40/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में पुलिस की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिसमें शामिल अधिकारी हैं:

  • हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
  • कांस्टेबल महबूब आलम
  • रिक्रूट कांस्टेबल शुभम शर्मा
यह भी पढ़ें 👉  उदयपुरी चोपड़ा से हरदीप सिंह 'दिप्पा' की बड़ी जीत!

उत्तराखंड पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।