क्राइम रामनगर

रानीखेत रोड पर अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए सैकड़ों फड एवं ठेलें कारोबारियों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए किया धरना प्रदर्शन।

Spread the love

रानीखेत रोड पर अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए सैकड़ों फड एवं ठेलें कारोबारियों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए किया धरना प्रदर्शन।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

सोमवार को रानीखेत रोड पर अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए सैकड़ों फड एवं ठेलें कारोबारियों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन करते तहसील कार्यालय पहुंचकर धरना देते हुए रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कुछ दिन पूर्व स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उन्हें उजाड़ने के साथ ही बेरोजगार करने की कार्रवाई की गई तथा अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

 

 

कि बेंडर जॉन के माध्यम से उन्हें ठेले एवं फंड लगाने की अनुमति दी जाएगी लेकिन आज तक ना तो बैंडर जोन की स्थापना प्रशासन द्वारा की गई है और ना ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है उन्होंने कहा कि आज उनके आगे रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

लेकिन अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"