हाईस्कूल छात्रा की गला दबाकर हत्या, पिता पर हत्या के आरोप।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
झांसी के प्रेमनगर क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में एक हाईस्कूल की छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। उसका शव घर के अंदर कमरे के भीतर पड़ा हुआ था, जिसे परिजनों ने पाया जब वे घर लौटे।
परिजनों का कहना है कि वे घर के बाहर थे और जब वे लौटे तो छात्रा अचेत हाल में जमीन पर पड़ी थी। उसका पंखा पर एक चुनरी लटकी हुई थी। पहले तो लोग आत्महत्या की आशंका जताए लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की बात सामने आई।
इसके बाद पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है और उन पर ही हत्या करने का शक है। घातक हत्या के पीछे की क्या कहानी है, यह अब जांच की जा रही है।