उधम सिंह नगर क्राइम

वन सुरक्षा बल द्वारा रात्रि गश्त के दौरान केला मोड़ पर वाहन चेकिंग करते समय एक डंपर वाहन मे प्रपत्र से अधिक खनिज पाया गया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 23,04,2023 को वन सुरक्षा बल द्वारा रात्रि गश्त के दौरान केला मोड़ पर वाहन चेकिंग करते समय एक डंपर स, यूके 18 सीए, 1601 को जांच के लिए रोका वाहन मे प्रपत्र से अधिक खनिज पाया गया वाहन को हलदुआ चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया टीम में श्री हेमचंद सुयाल अजय कुमार मनमोहन सिंह वन आरक्षी 2 एक्स आर्मी मैन व चालक

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL का कड़ा रूख, आईटीआई गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही, गैंगलीडर समेत कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार।