उत्तर प्रदेश क्राइम बागपत

टायर फटने की वजह से ट्रैक्टर खाई में जा गिरा हादसे में एक युवक की हुई मौत जबकि दो घायल।

Spread the love

टायर फटने की वजह से ट्रैक्टर खाई में जा गिरा हादसे में एक युवक की हुई मौत जबकि दो घायल।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

बागपत के बालैनी में मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप टायर फटने से ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। जिसके नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक समेत तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद मेरठ के अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है मेरठ जनपद के पूठखास गांव का रहने वाला शादाब (17) गांव के ही वसीम और लखन के साथ सोमवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दत्तनगर गांव में धान के पुआल लेने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता की निर्मम हत्या, ओवरहेड टैंक के पास मिला शव।

 

बताया कि मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर जैसे ही बालैनी टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी ट्रैक्टर का अगला पहिया फट गया।

 

इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में पलट गया और शादाब, वसीम और लखन ट्रैक्टर के नीचे दब गये। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और बालैनी के निजी अस्पताल में उपचार कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए तीनों को मेरठ रेफर कर दिया गया।

बताया कि मेरठ के अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में शादाब की मौत हो गई, जबकि वसीम और लखन का मेरठ के अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बस अड्डे की अव्यवस्था के खिलाफ जनता लामबंद, जल्द समाधान की मांग।