उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चन्द्र तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआँ का औचक निरीक्षण किया।

Spread the love

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चन्द्र तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआँ का औचक निरीक्षण किया।

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चन्द्र तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआँ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मरीजों के बैड के आसपास कही भी ऑक्सीजन सिलेंडर नही मिले जिसे तत्काल बैड के पास ऑक्सीजन सिलेंडर लगवाये, कई जगह फैली गंदगी पर नाराजगी जताई साथ ही अस्पताल में मरीज व तीमारदारों के उपयोग में आने वाले महिला व पुरूष शौचालय के दरवाजे नही होने पर 15 दिनों में दोनों दरवाजे लगाने के निर्देश दिये साथ ही डिलीवरी रूम में भी दरवाजा नही होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उसे भी लगाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई: दो गिरफ्तार, एक लाख रुपये बरामद

 

 

इस दौरान एसीएमओ डॉ एन सी तिवारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है जिसमे पिछले महीने की तुलना में इस बार गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी में कमी देखने को मिली है जबकि पूर्व में तीन स्टाफ नर्से तैनात थी अब दो और नर्से आने के बाद कुल पांच स्टाफ नर्से होने के बावजूद डिलीवरी में क्यूँ कमी आई है उसके लिये हिदायत दी गई है।जनसंख्या के हिसाब से इस अस्पताल में काफी तनाव है यहां एक वार्ड बॉय की भी कमी है जिसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा वही निरीक्षण में कुछ कमियां मिली है उसे लेकर हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हनुमान मंदिर में की पूजा, प्रदेश की खुशहाली की कामना