क्राइम पतरामपुर

अवैध पातन में लिप्त एक वाहन टैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम ने बिना वैध प्रपत्र अभिवहन करते हुए पकड़ा।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर, श्रीमान उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग जसपुर, के निर्देशन में श्रीमान वनक्षेत्राधिकारी महोदय दक्षिणी जसपुर रेंज के नेतृत्व में दक्षिणी जसपुर रेंज के स्टाफ द्वारा अवैध पातन में लिप्त एक वाहन टैक्टर-ट्रॉली को राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना वैध प्रपत्र के सेमल प्रकाष्ठ को अभिवहन करते हुए पकड़ा ।

यह भी पढ़ें 👉  बस अड्डे की अव्यवस्था के खिलाफ जनता लामबंद, जल्द समाधान की मांग।

 

 

 

 

जिसको टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित पतरामपुर रेंज परिसर में खड़ा किया गया एवं वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में  राजेंद्र सिंह राणा वन दरोगा, परमिंदर सिंह वन दरोगा ,  ऋषि पाल सिंह वन आरक्षी , ओम प्रकाश वन दरोगा एवं सुलेमान दैनिक श्रमिक रक्षपाल सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देवघर में दिल दहला देने वाला हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत