क्राइम बिहार ब्रह्मपुरा मुजफ्फरपुर

ऑपेरशन के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा शुरू ।

Spread the love

ऑपेरशन के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू किया, हंगामा शुरू होते ही सभी स्टाफ अस्पताल से हुआ फरार।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

मुजफ्फरपुर – पियर थाना क्षेत्र के बंदरा गांव निवासी मो. फैयाज की पत्नी गुलजरी प्रवीण गर्भवती थी। उसका डॉ. संध्या कुमारी से इलाज चल रहा था। 17 जून को उसका डिलीवरी होनी थी। डॉक्टर के कहने पर उसे ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ज़िला परिषद मार्केट स्थित मदर टेरेसा इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां गुलजरी प्रवीण की डिलीवरी होनी थी। शनिवार को शाम करीब सात बजे उसे डिलीवरी के लिए ऑपेरशन थियेटर में ले जाया गया। साथ मे डॉ. संध्या का कंपाउंडर मो. इमाम भी था।

 

परिजनों के पूछने पर बताया कि अभी ऑपेरशन चल रहा है। आप लोग बाहर ही इंतज़ार कीजिए।

कुछ देर के बाद डॉ. संध्या ऑपेरशन थियेटर से बाहर आ गईं, परिजनों के पूछने पर बताया कि अभी ऑपेरशन चल रहा है। आप लोग बाहर ही इंतज़ार कीजिए। उसके कुछ देर के बाद डॉ. संध्या का कंपाउंडर मो.इमाम भी बाहर निकल गया। धीरे धीरे सभी स्टाफ ऑपेरशन थियेटर से बाहर निकलने लगे। गुलजरी के परिजनों को आशंका हुई कि कुछ गलत हो रहा है। इसके बाद वो अस्पताल के स्टाफ से मरीज के संबंध में पूछताछ शुरू कर दिए,  लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

.

हंगामा शुरू होते ही सभी स्टाफ अस्पताल से फरार हो गए।

कुछ देर बाद गुलजरी के परिजन ऑपेरशन थियेटर का दरवाजा खोल कर अंदर घुस गए। ऑपेरशन थियेटर में कोई डॉक्टर या स्टाफ नहीं था, बेड पर गुलजार की लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा शुरू होते ही सभी स्टाफ अस्पताल से फरार हो गए। परिजनों ने ब्रह्मपुरा पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद बेस्ड ब्रह्मपुरा थाना और QRT की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची, आक्रोशित परिजनों को शांत करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

 

 

मृतिका गुलजार के पति मो.फैयाज ने बताया कि दो साल से मेरी पत्नी गुलजरी प्रवीण का इलाज डॉ. संध्या से चल रहा था। डॉक्टर ने बताया कि 16 जून को मेरी पत्नी का ऑपेरशन करना होगा। वहीं उनके कंपाउंडर मो.इमाम ने फोन कर के बताया कि डॉक्टर कही बाहर गई हुई हैं।

 

 

 

आप 17 जून को आइए आज हम लोग यहां अस्पताल में आए, हम लोग दोपहर 11 बजे अस्पताल आ गए। शाम में डॉ संध्या आई और मेरी पत्नी को ऑपेरशन थियेटर में लेकर गई। कुछ देर के बाद डॉ. संध्या ऑपेरशन थियेटर से निकल कर भाग गई। धीरे धीरे सभी डॉक्टर और स्टाफ भाग गए। उसके बाद हमलोग ऑपेरशन थियेटर में गए तो बताया गया कि महिला पहले से बीमारी थी, इस कारण उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

 

.

मौके पर पहुँचे ब्रह्मपुरा थाना के दरोगा संतोष रजक ने बताया कि मदर टेरेसा हॉस्पिटल में एक महिला इलाज के लिए आई हुई थी। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है। सुकमा पर हम लोग आए हैं। मृतिका ऑपेरशन थियेटर में बेड पर लेटी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। यहां आने के बाद अस्पताल का कोई कर्मी उपलब्ध नहीं पाया गया। प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है,  सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।