उधम सिंह राठौर – सम्पादक
जनपद नैनीताल के रामनगर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि रामनगर रोडवेज स्टेशन के समीप रानीखेत रोड पर बस चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों गोरी पाण्डेय और विक्रम नेगी को बुरी तरह रौंद दिया।
जिसमें मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। इतना ही नहीं नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रही बस ने वहां मौजूद एक कार को भी क्षतिग्रस्त किया साथ ही सड़क किनारे खड़े फलों कें थेलों का भी नुकसान हुआ है।
रामनगर क्षेत्र में इससे पहले भी सड़क दुर्घटना हुई यह गरीमत रही थी कि उसमें किसी की भी जान नहीं गई आपको बता दें कि भवानीगंज के भगत सिंह चौक पर दो दिन पूर्व शाम के समय एक ट्रक चालक ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था। रामनगर में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ एक चिंता का विषय बनती जा रही है क्योंकि अधिकारियों की इस सड़क दुर्घटनाओं से कोई भी सबक लेते हुए दिखाई नहीं दे रहे है।
इस दुर्घटना में 2 यूवको की मौत नही हूई है जबकि दो परिवारों को भी बहुत गहरा जख्म मिला है। कौन है इस दुर्घटना का जिम्मेदार।