उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

एक कार बेकाबू होकर  पेड़ से जा टकराई, हादसे के चारों लोग गंभीर रूप हूये घायल।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

एक कार बेकाबू होकर  पेड़ से जा टकराई, हादसे के चारों लोग गंभीर रूप हूये घायल।

नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी-सितारगंज हाईवे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, चारों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में लाखों के गहने चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार

 

 

 

चोरगलिया थाना प्रभारी भगवान सिंह मेहर ने बताया कि हल्द्वानी आर्मी कैंटीन से सामान लेकर सितारगंज का एक परिवार अपनी कार से हल्द्वानी से सितारगंज जा रहा था. जानकारी के मुताबिक कार कृष्ण कुमार चला रहे थे। उन्हें नींद की झपकी आई और तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से कार सवार लोगों को बाहर निकाला. सभी लोग कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे।

 

यह भी पढ़ें 👉  भीषण सड़क हादसा: डीसीएम और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

 

 

पुलिस ने सभी घायलों को हल्द्वानी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घायलों में 45 साल के कृष्ण कुमार, उनकी पत्नी देवकी देवी और दो बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर क्रेन मंगवाकर गाड़ी को निकाल कर थाने ले गई है।