बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन, 47 लोगों का चालान, ₹17,500 जुर्माना वसूला
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों में अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम
बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन अभियान जारी
662 फड़-फेरी, दुकान, किरायेदारों को किया चैक, 492 का किया सत्यापन, 47 लोगों का किया चालान, जुर्माना जमा
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद श्री नारायण मीणा के कड़े निर्देश में जनपद नैनीताल में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 08 मार्च 2025 को मुखानी क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी वालों, मजदूरों, ठेलेवालों, किराएदारों, और संदिग्ध तत्वों का शत-प्रतिशत सत्यापन अभियान चलाया गया।
एसएसपी के निर्देशों के पालन में एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सत्यापन कार्यवाही को अंजाम दिया।
अभियान में क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी अपने-अपने पुलिस बल के साथ सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस अभियान का उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करना और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
👉 कुल घर, दुकान, फड़ फेरी, संदिग्ध को चैक किये- 662
👉 पहचान एप के माध्यम से कुल सत्यापन- 93
👉 मैन्युअल कुल सत्यापन- 399
👉 बिना सत्यापन 83 पुलिस एक्ट में कुल कोर्ट चालान- 17
👉 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किराएदार, मकान मालिक, फड़ फेरी चालान- 30
👉 कुल जुर्माना- 17,500
प्रमुख क्षेत्रों में 04 पुलिस टीमों द्वारा सत्यापन
1- कठघरिया-पनियाली क्षेत्र
● दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं
● राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी
● उ0नि0 मनोज अधिकारी, चौकी प्रभारी लामाचौड़
● ढाई सैक्शन पीएसी आईआरबी
2- मुखानी चौराहे से ऊंचापुल तक क्षेत्र
● नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
● विजय सिंह मेहता, थानाध्यक्ष मुखानी
● उ0नि0 विरेन्द्र चन्द, चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0
●ढाई सेक्शन पीएसी आईआरबी
3- गैस गौदाम रोड, आर0टी0ओ0 रोड, प्रेमपुर लोश्ग्यानी, जयदेव पुर क्षेत्र
● सुमित पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन
● उ0नि0 नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
● म0उ0नि0 दीपा जोशी, थाना मुखानी
● दो सेक्शन पीएसी आईआरबी
4. नारायण नगर, बिठौरिया नं0 1, चौफुला चौराहा तक क्षेत्र
● प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी नैनीताल
● उ0नि0 दीपक बिष्ट, थानाध्यक्ष काठगोदाम
● अ0उ0नि0 दान सिंह, थाना मुखानी
● 02 सैक्शन पीएसी आईआरबी
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का संदेश-
“हमारा उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है। यह अभियान समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगा और अपराधों में कमी लाएगा। हमारी पुलिस टीम लगातार ऐसे कदम उठा रही है जिससे क्षेत्र में कोई भी अवांछनीय तत्व न हो।”