उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नैनीताल पुलिस का वृहद चेकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने पर 10 वाहन सीज।

Spread the love

नैनीताल पुलिस का वृहद चेकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने पर 10 वाहन सीज।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर थाना बनभूलपुरा एवं काठगोदाम क्षेत्र में पुलिस ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो, ई-रिक्शा चालकों सहित अन्य वाहनों की सघन जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों  को जनपदो में शिक्षा योजनाओं की ऑनरशिप लेने की हिदायत दी

 

 

बनभूलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 10 वाहन (09 ऑटो, 01 बाइक) सीज किए। इसके अलावा, सड़क पर अवैध रूप से फड़-फेरी लगाने वाले 24 लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

 

 

 

काठगोदाम पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए 50 लोगों का सत्यापन कराया और सत्यापन न कराने पर 03 लोगों पर 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया। इसके अलावा 22 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 4,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

 

 

नैनीताल पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस